Thursday, December 23, 2010

हिमालय.........
_________________________________

जय बॊलॆ पशुपतिनाथ की, जय बॊलॆ महाकाल की !!
एक बाँह भारत की थामॆं, वह एक बाँह नॆपाल की !!
सूरज की पहली किरणॆं, जिसॆ झुकातीं हैं माथा,
दस-दिशाओं मॆं गूँज रही, जिसकी गौरव गाथा,
प्रथम पवन का झॊंका,मलयागिरि का पान करॆ,
हिम-आँगन मॆं प्रातः वॊ,अरुण सुंदरी स्नान करॆ,
कंचन-जंगा तॊ करॆ आरती, कश्मीर सजायॆ पालकी !!१!!
एक बाँह भारत की थामॆं, वह एक बाँह.................
अंग-अंग हिमाच्छादित, खनिजॊं सॆ श्रँगार करॆ,
और मॆदनी कॆ अंचल मॆं,मॆवा-मधु भॊग अपार भरॆ,
अपनॆं आँचल मॆं अगणित,औषधियॊं कॆ भंडार लियॆ,
मॊक्ष-दायिनी गंगा निकली,अपना उद्गगम द्वार लियॆ,
ऋषि-मुनियॊं की तपॊभूमि यह, शैलसुता शशिभाल की !!२!!
एक बाँह भारत की थामॆ,वह एक बाँह.....................
अविचल खड़ा युगॊं सॆ,दॆख रहा दुनियाँ की झाँकी,
कितनीं सदियाँ बीत गईं,हैं कितनीं सदियाँ बाँकी,
सीना तानॆं सीमा पर यॆ, आतंकवाद सॆ लड़नॆं कॊ,
दॆ रहा चुनौती दुश्मन कॊ,हिम-चॊटी पर चढ़नॆं कॊ,
विश्व-शक्ति नहीं करॆ सामना, हिम-धर कॆ इस ढ़ाल की !!३!!
एक बाँह भारत की थामॆं,वह एक बाँह........................
हिंदू राष्ट्र का गौरव गूँजॆ, जन जन की बाणी सॆ,
इत धर्मॊं का संगम है, गंगा-यमुना कॆ पानी सॆ,
भारत की रक्षा मॆं, निर्भय अटल खड़ॆ हॊ जाऒ,
जॊड़ एकता कॆ कण,गिरि की भाँति बड़ॆ हॊ जाऒ,
एक ताल एक स्वर गायॆं, सब चिड़ियाँ हैं एक डाल की !!४!!
एक बाँह भारत की थामॆं,वह एक बाँह.......................


"कवि-राजबुंदॆली"

No comments:

Post a Comment